
बीकानेर: हो रहा था अवैध जिप्सम खनन, एक जेसीबी दो एलएनटी-मशीन और 25 ट्रक पकड़े,



बीकानेर। खाजूवाला में अवैध जिप्सम के खिलाफ सख्ती शुरू की गई तो माफिया गिरोह ने बज्जू की ओर रुख कर लिया है। शुक्रवार की रात को जिप्सम माफिया पूरे साजो-सामान और लवाजमे के साथ बज्जू के कायमवाला में बड़े पैमाने पर अवैध खनन करने पहुंचा। इसका पता चलने पर प्रशासन ने दबिश दी तो मौके से दो एलएनटी, एक जेसीबी और 25 ट्रक पकड़े गए। माफिया गिरोह के लोग फरार हो गए। पिछले दिनों खाजूवाला में वन भूमि पर जिप्सम का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही हुई थी। वहां सख्ती देखकर माफिया गिरोह के लोगों ने अपना रुख बज्जू की तरफ कर लिया। शुक्रवार की रात को माफिया गिरोह के लोग करोड़ों रुपए की मशीनें और गाडिय़ां लेकर बज्जू के कायमवाला गांव में सरकारी आबादी भूमि पर पहुंचे और रात करीब 10 बजे जिप्सम का अवैध खनन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने उनकी गाड़ियों का लवाजमा देखकर पहले ही प्रशासन को सूचना कर दी थी। एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, पुलिस और खान विभाग की टीमों ने एक साथ 11 बजे कायमवाला में दबिश दी तो माफिया गिरोह में हड़कंप मच गया। उनके लोग गाड़िया लेकर भागने लगे। कुछ पकड़े जाने के डर से गाड़ियां छोड़कर भाग निकले। प्रशासन ने मौके से दो एलएनटी और एक जेसीबी मशीन व 25 ट्रक पकड़े हैं। इनमें से ज्यादा ट्रक ट्रेलर हैं जिनमें 50 टन तक जिप्सम आसानी से भरा जा सकता है। एलएनटी और जेसीबी सहित 9 ट्रक रणजीतपुरा पुलिस थाने में खड़े किए गए हैं। इनमें से आठ ट्रक खाली हैं। रातभर कार्रवाई चली और सुबह मशीनों और ट्रक मालिकों के बारे में छानबीन शुरू की गई। 25 में से 15 ट्रकों के मालिकों का पता चला और वे मौके पर पहुंचे, जबकि 10 ट्रकों के मालिक शनिवार रात तक भी नहीं आए थे।

