बीकानेर: मरीजों की जेब से हजारों रुपए पार - Khulasa Online बीकानेर: मरीजों की जेब से हजारों रुपए पार - Khulasa Online

बीकानेर: मरीजों की जेब से हजारों रुपए पार

बीकानेर: मरीजों की जेब से हजारों रुपए पार बीकानेर। नोखा के राजकीय जिला अस्पताल में इन दिनों जेब कतरे फिर से सक्रिय हो रहे है और आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रोड़ा रोड निवासी वासुदेव पंचारिया ने बताया कि वह मंगलवार को अपना इलाज कराने जिला अस्पताल में गया था। वहां पर्ची कटवाने के लिए लाइन में लगा था। पर्ची कटवाकर वहां से बाहर आकर उसने अपनी जेब संभाली, तो पर्स गायब मिला, जिसमें सात हजार रुपए और अन्य जरूरी कागजात थे। इसी प्रकार अस्पताल में एक वृद्धा के तीन हजार रुपए पार हो गए। उसने अस्पताल में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले कमरे में जाकर घटना के बारे में बताया। वृद्धा के पैसे चोरी होने के बाद उसने दुखी मन से आपबीती सुनाई। अस्पताल में मरीजों की जेब से रुपए चोरी होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची और पीड़ित से जानकारी लेकर जेबकतरे की तलाश शुरु की।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26