Gold Silver

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लूणकरणसर रेलवे स्टेशन में कर्मचारियों ने किया श्रमदान

लूणकरणसर संवाददाता लोकेश बोहरा। रविवार को लूणकरणसर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों तथा आमजन के सहयोग से स्टेशन परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। स्टेशन अधीक्षक राकेश चौधरी ने बताया कि देश को स्वच्छ रखने में सभी को भागीदारी निभानी चाहिए। सभी के सहयोग से ही स्वस्थ भारत मिशन कामयाब है। इस दौरान समाजसेवी व डीआरयूसीसी उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के सदस्य कंवरलाल सेठिया ने सभी कर्मचारी व यात्रियों को साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया। बी.आर.किड्स स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता संदेश रैली दौरान रेलवे स्टेशन पर भी बच्चों द्वारा स्वच्छता के नारों के साथ प्रदर्शन रखा गया। इस अवसर पर मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक शिवकुमार खंडेलवाल, पीडब्ल्यूआई दिनेश कुमार, रामानंद शर्मा, मनीष डूडी, विष्णु मीणा सफाई अभियान में उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26