
बीकानेर: खेत में बने झोपड़े में फांसी लगाकर की आत्महत्या







बीकानेर: खेत में बने झोपड़े में फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। श्रीकोलायत थाना क्षेत्र में झोपड़े में फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है । मामला दर्ज करवाते हुए बीठनोख निवासी ने बताया कि मेरे भाई की बेटी ने 24 सितंबर को चार बजे के आसपास खेत में बने झोपड़े में फांसी लगा ली जो मानसिक रूप से अस्वस्थ थी।


