
पिंक मॉडल में गणेश महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित






बीकानेर। पिंक मॉडल बी.एड.महाविद्यालय बीकानेर में गणेश महोत्सव के पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई । इस अवसर पर ‘’मिट्टी के गणेश बनाओ’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ.जयश्री शर्मा ने बताया यह प्रतियोगिता दो दिनों तक छात्राओं के अलग अलग ग्रुप में होगी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं ने मिट्टी के गणेश को कलात्मक एवं आकर्षक रूप दिया। इस अवसर पर छात्राओं ने मिट्टी, मुलतानी मिट्टी, विभिन्न रंगों एवं रंग-बिरंगी पोशाकों से सुन्दर एवं आकर्षक गणेशजी की प्रतिमाएं बनाकर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में काजल भटनागर एवं कोमल ने गणेश जी का रूप धारण किया तथा भारती थानवी, पूजा, माया एवं स्नेहा ने रिद्धी – सिद्धी का रूप धारण किया।


