
बीकानेर: अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज युवक टंकी पर चढ़े






बीकानेर। अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज मढ़ गांव के 4 युवक गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए। गांव के प्रदीप पवार, प्रदीप सेन, पुखराज, राजूदान ने बताया कि कई बार अधिकारियों को बताने पर भी वे कार्रवाई नहीं कर रहे। अिधकारियों और खनन माफियाओं में सांठगांठ है। इसलिए वे कार्रवाई नहीं कर रहे। युवकों के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही कोलायत एसएचओ मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाइश कर युवकों को टंकी से नीचे उतरवाया।


