
बीकानेर: जिप्सम खोद रहे लोग आपस में भिड़े, पुलिस और वनकर्मी पहुंचे तो गाड़ियां भगा ले गए






बीकानेर। प्रशासन, पुलिस, खान और वन विभाग खाजूवाला में एकबारगी सक्रिय हुए है, लेकिन जिप्सम का अवैध खनन करने वालों को इसकी परवाह नहीं। गुरुवार की रात को खाजूवाला बॉर्डर एरिया के नजदीक दंतौर रोड पर चक 4 एमजेएम में जिप्सम का अवैध खनन करने वाले आपस में भिड़ पड़े। पुलिस और वनकर्मी मौके पर पहुंचे तो मशीनें और गाड़ियां भगा ले गए। खाजूवाला-दंतौर रोड पर चक 4एमजेएम में जिप्सम का अवैध खनन हो रहा था। इस दौरान अवैध खनन करने वाले दो पक्षों के लोग ही आपस में भिड़ पड़े। अवैध खनन की सूचना मिलने पर दंतौर थाना पुलिस और वनकर्मी रात को करीब 3 बजे मौके पर पहुंचे तो जिप्सम माफिया के लोग जेसीबी मशीनें और गाड़ियां भगा ले गए। वनकर्मी और पुलिस ने मौके से एक जेसीबी और गेट-वे गाड़ी जब्त कर ली जिसे दंतौर पुलिस थाने में रखवाया गया। बेरियांवाली रेंज के रेंजर मोहनलाल मीणा ने बताया कि 21,000 रुपए की पैनल्टी लगाकर दोनों गाडिय़ां छोड़ी है। खाजूवाला एसडीएम श्योराम ने जिप्सम का अवैध खनन रोकने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिप्सम का अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। अधिकारी-कर्मचारी आपसी समन्वय से अवैध खनन करने वालों के ख़लिफा कार्रवाई करें। मीटिंग में तहसीलदार हरदीप, नायब तहसीलदार सपना सोनी, खाजूवाला एसएचओ रामप्रताप वर्मा, दंतौर रेंजर सुरेन्द्र पाल वर्मा, परिवहन विभाग के जितेन्द्र सिंह व खान विभाग के विजयसिंह मौजूद थे।


