
लूणकरणसर सीएचसी पहुंचे उप जिला चिकित्सा अधिकारी योगेंद्र तनेजा






लूणकरणसर लोकेश बोहरा। लूणकरणसर कस्बे के अस्पताल में उप चिकित्सा अधिकारी योगेंद्र तनेजा, मुकेश मीणा छतरगढ़ फॉरेंसिक और गजनेर चिकित्सा अधिकारी डॉ. दुर्गावती टॉक निरिक्षण करने पहुंचे। लूणकरणसरर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया फिर डॉक्टर के साथ मीटिंग ली। महाजन प्रकरण में गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट करने के कारण पूर्व लूणकरणसर चिकित्सा प्रभारी डॉ.विजेंद्र मांजू को लूणकरणसर से हटाकर मुख्यालय बीकानेर कर दिया गया। दूरभाष से बात की उनको बुलाया भी था लूणकरणसर लेकिन डॉक्टर मांजू ने हॉस्पिटल का रिकॉर्ड अपने क्वार्टर में ताला लगा कर चले गए गांव। जिससे जांच नहीं हो पाई और उप जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेंद्र तनेजा नाराज हुए। उन्होंने कहा दस्तावेज के अभाव से जांच आगे नहीं बढ़ पाई। मीटिंग में उनके साथ लूणकरणसर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विभय तंवर, लूणकरणसर चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामचंद्र जांगू मौके पर थे।


