स्पोर्ट्स स्कूल में अव्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

स्पोर्ट्स स्कूल में अव्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर। राजस्थान शिक्षा विभाग के एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ राजस्थान बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ लंबे समय से संघर्ष कर रहे दानवीर सिंह भाटी ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा , पूर्व कप्तान भाटी ने बताया कि इस मौके जब हमने जिला कलेक्टर महोदय को सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के बारे में बताया तो उन्होंने बहुत ही सकारात्मक रूख दिखाया और जिला कलेक्टर ने कहा कि वह जल्द ही इन अवस्थाओं में सुधार के लिए पूरा प्रयास करेंगे। भाटी ने ज्ञापन में बताया कि हमने पूर्व में पिछले 6 महीने में 3 बार शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी से मुलाकात करके उन को ज्ञापन सौंपा। एक बार शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को उनके जयपुर आवास पर मिलकर सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। लेकिन इन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की ना ही कोई सकारात्मक जवाब दिए। शिक्षा निदेशक तो जैसे हठधर्मिता अपनाए हुए बैठे हैं कि वह तो जानबूझकर अपनी आंखें मूंद कर अपनी आंखों के सामने गलत होता देख रहे हैं सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में व्याप्त अव्यवस्थाये जैसे एनआईएस कोचों की जगह सीपीएड डीपीएड धारी लोगों को लगा रखा है साथ ही इनकी डाइट मनी, किट मनी ,व खेल उपकरण की खरीद के पैसे बढ़वाने व सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में स्थाई कुक की पोस्ट निकालने जीर्ण शीर्ण हॉस्टलों को पुनः नवीनीकरण करके वह सभी खेल मैदानों का पुनः नवीनीकरण हो इन मांगों के साथ उन्होंने ज्ञापन सौंपा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वर्षों से स्पोर्ट्स स्कूल में बंद पड़ी डिस्पेंसरी को पुनः चालू किया जाए , बंद पड़े स्विमिंग पूल को वापस चालू किया जाए ताकि यहां के खेल और खिलाड़ियों को इसका फायदा मिल सके और सादुल स्पोर्ट्स स्कूल खोलने का जो सरकार का 1982 में मकसद था वे मकसद पूरा किया जा सके जिला कलेक्टर ने भाटी को पूर्ण विश्वास दिलाया कि वह इसमें पूरी तरह से सकारात्मक रुख रखते हुए जल्द ही सभी मांगों को सरकार तक बात करेंगे और जल्दी इनका निस्तारण करेंगे हमने इस मौके पर जिला कलेक्टर महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |