
एसपी तेजस्वी गौतम ने किया लूणकरणसर का दौरा







लूणकरणसर लोकेश बोहरा। एसपी तेजस्विनी गौतम लूणकरणसर क्षेत्र के जैतपुर में ग्रामीणों से रूबरू हुई। इस दौरान एडिशनल एसपी ग्रामीण प्यारेलाल श्योराण भी साथ में रहे। जैतपुर के बाद महाजन थाने में निरीक्षण किया। उसके बाद लूणकरणसर CO ऑफिस में मिटिंग ली। मीटिंग में तहसील के वृत अधिकारी नोपाराम भाकर और चारों थानों के थाना अधिकारी शामिल हुए। मीटिंग में एसपी ने पुलिस अधिकारियों को विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए लोगों में मतदान के प्रति भय को दूर करना ताकि भय मुक्त होकर मतदान कर सके। मतदान की अनिवार्यता को समझाना। बीकानेर जिले में चोरियों को लेकर उन्होंने कहा पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। बढ़ते अपराध और चोरिया को रोकने के लिए उन्होंने कहा लोगों को सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। वाहनों की चोरी के लिए उन्होंने कहा अपनी गाड़ियों को वाहन स्टैंड पर खड़ा करना चाहिए।
