
मेडिकल सेवा कैंप को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना







बीकानेर। रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए मेडिकल सेवा कैंप को रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह कैंप फलौदी स्थित बाप में लगाया जाएगा। इस कैंप को पंडित घनश्याम आचार्य और डॉ. वीर बहादूर ने हरी झंडी दिखाकर इसको रवाना किया। डॉ. वीर बहादूर ने बताया कि पिछले 15 साल से चिकिस्ता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह बाप और उसके बाद डाली बाई में निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में सुनील शर्मा, पूनमचंद, राजकुमार कच्छावा, हितेश, मोहित, कमला, सुधीर शर्मा सहित अन्य का सहयोग रहता है।


