Gold Silver

जेईएन- बेलदार पर गिरी कानासर वितरिका में पानी चोरी की गाज, निलंबित

बीकानेर। कानासर वितरिका नहर में साइफन लगाकर पानी चोरी करने के मामले में आईजीएनपी के जेईएन और बेलदार पर गाज गिरी है। दोनों को निलंबित कर दिया गया है। अभियंताओं ने इसका विरोध किया है। कानासर वितरिका में पिछले एक माह से काश्तकार साइफन लगाकर लगातार पानी चोरी करते रहे। इससे शोभासर जलाशय को पानी नहीं मिला और घरों में पेयजल सप्लाई नहीं होने के गंभीर हालात बन गए। पानी चोरी नहीं रोकने और लापरवाही मानते हुए आईजीएनपी के जेईएन आसूराम को निलंबित कर दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता योगेश कुमार मित्तल ने इसके आदेश जारी किए हैं। जेईएन के अलावा बेलदार कुशालाराम को भी निलंबित किया गया है। पानी चोरी मामले में निलंबन पर राजस्थान काउंसिल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स ने विरोध जताया है। अध्यक्ष बलराम जाखड़ और सचिव भगवानाराम का कहना है कि 36 किमी नहर पर पुलिसकर्मियों के बिना पानी चोरी रोकना अ​िभयंताओं के लिए मुश्किल है। पानी चोरी रोकने गए एसई, एक्सईएन, एईएन व अन्य के साथ बदमाशों ने मारपीट की थी और पीछा किया था। ऐसे में जेईएन और बेलदार का निलंबन अनुचित है। इस संबंध में कलेक्टर, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंताओं और इंगांनप के अतिरिक्त अ​िभयंता को ज्ञापन देकर चेतावनी दी गई है सात दिन में दोनों को बहाल नहीं किया तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा और कोई भी अभियंताओं नहर पर रात को गश्त नहीं करेगा।

Join Whatsapp 26