
ऐ भाई, जरा देख के चलो…गड्ढे हैं हर राह पर






बीकानेर। शहर में कई जगह सड़कों पर खतरनाक गड्ढे हो रखे है। सड़कें क्षतिग्रस्त है। राहगीर जब इन सड़कों से गुजरते है तो उनकी जान जोखिम में होने जैसे हालात रहते है। हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। गड्ढो के अलावा कई जगहों पर सड़कों में सीवर लाइन के चैम्बर खुले पड़े है। तो कुछ जगह सड़कों किनारे खुले पड़े नाले हादसों को न्यौता दे रहे है। जिम्मेदार अधिकारी इन रास्तों से निकलते जरूर है लेकिन इन खतरों को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करते। शहर की सड़कें बदहाल हैं। मुख्य मार्गों से गली-मोहल्लों तक बनी सड़कों पर जगह-जगह डामर उखड़ गया है। कंकर -पत्थर निकल आए हैं। कई सड़कों पर आधा फीट तक गहरे व कई फीट चौड़ाई लिए गड़ढे बन चुके हैं। गड्ढों के कारण लोगों का सड़कों से निकलना दूभर बना हुआ है। इनमें पानी भरने और रात के समय रोड लाइटों के बंद रहने से सड़कों से निकलना खतरनाक बना हुआ है। रोज कई लोग सड़कों पर बने गड्ढो के कारण गिरते-पड़ते बचते निकल रहे हैं। ऐसे मार्गों पर बने गड्ढों से रोज हजारों वाहन हिचकोले खाते निकल रहे हैं। हालात यह है की फोर्ट डिस्पेंसरी के सामने कचहरी गेट के आगे पिछले लम्बे समय से गड्ढा हो रखा है, लेकिन इसको ठीक नहीं किया जा रहा है। इसकी स्थिति तो यह की कई बार इसको ठीक भी किया गया लेकिन इसका स्थाई समाधान नहीं हो सका है। जबकि इस रास्ते से बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता रहता है। यही हालात तुलसी सर्किल के पास के यहां भी पब्लिक पार्क की तरफ आने वाले गेट के आगे बड़ा गड्ढा हो रखा है। जबकि यहां से जिम्मेदार अधिकारी भी निकलते है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।


