मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का द्वितीय चरण मेगा अभियान की शुरुआत

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का द्वितीय चरण मेगा अभियान की शुरुआत

लूणकरणसर लोकेश बोहरा। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा अधिकारी रूबीपाल व जिला लेखाकार छोटूराम पुनियां के निर्देशानुसार ब्लॉक की ग्राम पंचायतों व ग्रामीण स्तर के प्रत्येक गांवों में सेकेंड फेज/ द्वितीय चरण मेगा अभियान की शुरुआत 1 सितम्बर 2023 से की जा चुकी है और यह कार्यक्रम 15 सितम्बर 2023 तक चलाया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र के अशोक झोरड़ ने बताया कि अपनी संस्कृति राष्ट्रव्यापी उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास व देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सर्वस्व समर्पण करने वाले वीरों के सम्मान में जिला स्तर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत माटी को नमन वीरों को वंदन जिसमें प्रत्येक गांव, ग्राम पंचायत, ब्लाक व जिला स्तर पर जन भागीदारी के साथ कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। सभी युवाओं को शिलाफलकम के साथ पंच प्रण की शपथ लेते हुए 30 सेकेंड की वीडियो सेल्फी युवा पोर्टल की वेबसाइट पर अपलोड करनी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |