बीकानेर: पानी चोरी से शहर में जल संकट, पुलिस गश्त के बाद भी पानी चोरी जारी

बीकानेर: पानी चोरी से शहर में जल संकट, पुलिस गश्त के बाद भी पानी चोरी जारी

बीकानेर में पानी चोरी अब पूरे शहर पर भारी पड़ सकती है। लगातार पानी चोरी के कारण जलाशय में पानी कम आ रहा है। समय रहते पानी चोरी नहीं रुकी तो आने वाले दिनों में जल संकट खड़ा हो सकता है। सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण किसानों में आक्रोश है। सैकड़ों बीघा जमीन की सिंचाई के लिए हर रोज लाखों लीटर पानी चोरी हो रहा है। खासकर कानासर वितरिका में इन दिनों पानी चोरी हो रही है। इस संबंध में नोखा दैया में आईजीएनपी उपखंड-4 में कार्यरत सहायक अभियंता अरविन्द लमोरिया ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सहायक अभियंता का आरोप है कि 6 सितंबर को कानासर वितरिका से 14 किमी से हेड की तरफ अज्ञात ने कई जगह साइफन लगाकर पानी की चोरी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। गौरतलब है कि नहर में पानी चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नहर विभाग के अभियंता देर रात तक स्वयं पुलिस के साथ गश्त भी कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |