सड़क लेवल ठीक करने की मांग को लेकर मोहल्लेवासियों ने जताया विरोध

सड़क लेवल ठीक करने की मांग को लेकर मोहल्लेवासियों ने जताया विरोध

बीकानेर। बारिश के मौसम में कई दिनों तक जल भराव की समस्या बनी रहती है। कई बार शिकायत करने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। ऐसे में मोहल्लेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह कहना था मोहता सराय के लोगों का। उन्होंने बताया कि सड़क पर मूड गिराकर लेवल ऊंचा कर दिया गया है। इससे सीवरेज नीचे और सड़क ऊपर हो गई है।सड़क लेवल सही नहीं किया जा रहा है। मोहल्लेवासियों ने कहा कि नाले का पानी ओवरफ्लो होकर इस तरफ आता है। पहले बारिश के समय जलभरवाव तो होता ही था अब यह एक ओर नई समस्या खड़ी हो गई है। हमारी तो बस यही मांग की सड़क के लेवल को सही करवा कर इस समस्या से निजात दिलाई जाए। इसको लेकर कई बार पार्षद और प्रशासन को अवगत करवाया जा चूका है। लेकिन इस ओर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में यह समस्या ठीक नहीं होती तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |