
बीकानेर: साइफन लगाकर नहर से की जा रही पानी की चोरी, दर्ज हुआ एक और मामला





बीकानेर: साइफन लगाकर नहर से की जा रही पानी की चोरी, दर्ज हुआ एक और मामला
बीकानेर। नहरी क्षेत्र में पानी चोरी के मामले लगातर सामने आ रहे है । गजनेर थाना क्षेत्र की नहर से पानी चोरी का एक और मामला सामने आया है । इस संबंध में आईजीएनपी के सहायक अभियन्त नोखा 04 उपखण्ड, अरविंद लमोरिया ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि कानसर वितरिका से 14 किमी. से हेड की तरफ जगह जगह साइफन द्वारा नहर पर पानी चोरी की जा रही है। ऐसे में मुकदमा दर्ज करवा कर जांच करवाई जा रही है,की यह पानी चोरी किसके द्वारा की जा रही हैं। कल ही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देशित किया हैं की चोरी के पानी से उगाई गई फसल को नष्ट करवाया जाएगा ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |