
बीकानेर: लाइट व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन






बीकानेर। शहर की लाइट व्यवस्था को लेकर वार्ड 52 के पार्षद महेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। महेंद्र सिंह ने बताया कि 7 सितंबर को जन्माष्टमी है, शहर की लाइट व्यवस्था बहुत खराब है। नगर निगम में तमाम अधिकारी होने के बावजूद भी कोई देखने वाला नहीं है। सिंह ने बताया कि 3 सितंबर को रात्रि निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर लाइट बंद मिली, जिसमें राजपूत हॉस्टल रोड भी शामिल है। जहां कुछ समय पहले अंधेरा होने के कारण गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पार्षद ने मांग की है सम्बंधित अधिकारी को पाबंद कर शहर की लाइट व्यवस्था सुचारु करवाई जाए। ज्ञापन देने वालों में पार्षद पूनम चंद,वसीम फिरोज अब्बासी, किशन तंवर मुजाहिद हुसैन, प्रफुल्ल हटीला सेवादल अध्यक्ष राजेश सिंह राजपुरोहित, यूथ कांग्रेस से विष्णु पांडे शामिल थे।


