
चार दिवसीय शिव कथा शुरू






बीकानेर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा महेन्द्र गढ पैलेस रामपुरा बस्ती बीकानेर मे चार दिवसीय शिव कथा का शुभारम्भ हुआ। जिसमे पीएनबी बैंक के सीनियर ब्रांच मैनेजर मदनलाल सोनी, उद्योगपति राजीव मित्तल ,वैद्य महेन्द्र स्वामी, जय शंकर मिश्रा रिटायर्ड रेल्वे विभाग ने दिप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया। साध्वी गोपीका भारती ने बताया यह कथा संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज की शिष्या दवेशा भारती के मुखारविन्द से हो रही है। इस कथा का उद्देश्य समाज को जाग्रत कर शव से शिव की यात्रा करवाना है, न की मात्र कहानी या मनोरंजन करना। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान अध्यात्मिक व सामाजिक संस्थान है।


