
बीकानेर/ नई गाड़ियां तो आ गईं…इनमें बैठेगा कौन ?, निरीक्षक और उप निरीक्षकों में नाराजगी






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । परिवहन विभाग में आई नई बोलेरो गाड़ियों के उपयोग को लेकर कन्फ्यूजन सामने आ रही है । नई गाड़ियां तो आ गईं…इनमें बैठेगा कौन ?, निरीक्षक और उप निरीक्षकों में काफ़ी नाराजगी देखी जा रही है ।
बजट घोषणा के अनुसार प्रवर्तन से जुड़े कामकाज के लिए नई 27 गाड़ियां आई हैं । इस लिहाज से उड़नदस्तों को नई गाड़ियां
मिलनी चाहिए , लेकिन अधिकतर जगहों पर डीटीओ इनका उपयोग करना चाहते हैं। इससे परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षकों में नाराजगी देखने को मिली थी । अब क्या परिवहन मुख्यालय गाड़ियों के उपयोग को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी करेगा ?


