
बीकानेर / 17 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में आया नया मोड़, हत्या का मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । 17 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में मृतक के पिता ने महाजन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। महाजन पुलिस थाने में अरजनसर निवासी संतलाल नायक ने विनोद जाट, प्रमजीत जटसिख, अनमोल जटसिख, शेरसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कंवरसेन लिफ्ट नहर पुली के पास 8 जुलाई 1 बजे से 10 जुलाई सुबह 10 बजे के बीच की है । इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका 17 वर्षीय बेटा सेठाराम 8 जुलाई की दोपहर को 12 बजे मोबाइल की दुकान का बोलकर घर से निकला था। शाम को घर पर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने दुकानदार से पुछा। जिस पर दुकानदार ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे एक बोलेरो कैंपर आरजे-43- जीए-1491 आयी। जिसमें आरोपी सवार थे। आरोपियों ने प्रार्थी के बेटे को बुलाया ओर कैंपर में बिठाकर ले गए। जिसके बाद 10 जुलाई यानि आज सुबह कंवरसेन लिफ्ट के पुलिया के पास उसका शव मिला। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


