
बीकानेर नई एसपी तेजस्विनी गौतम व एडिशनल एसपी हरिशंकर कल ग्रहण करेंगे पदभार, स्वागत की तैयारियों में जुटा महकमा





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर की नई एसपी तेजस्वनी गौतम बुधवार को बीकानेर पहुंच जाएंगी। वें आज अलवर से रिलीव हो चुकी हैं। संभावना है कि वे बुधवार दोपहर को बीकानेर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लेगी। इसी तरह एडिशनल एसपी हरीशंकर के भी बुधवार को कार्यभार ग्रहण करने की बात सामने आ रही है। ऐसे में बीकानेर पुलिस महकमा अपने नये अधिकारियों के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है। वहीं एसपी के बदलाव ने थानों में भी हलचल पैदा कर दी है। बता दें कि तेजस्वनी अलवर से पहले चुरू एसपी रह चुकी हैं। चुरू एसपी रहते हुए उन्होंने काफी क्रिएटिव काम भी किए। अलवर में भी इसी तरह के क्रिएटिव काम भी किए। इस वजह से भी वें राजस्थान पुलिस में अपनी अलग पहचान रखती हैं। तेजस्विनी गौतम पुलिसिंग के साथ-साथ थिएटर में भी काफी रूचि रखती है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



