बीकानेर: नयाशहर पुलिस ने ठिकाने पर मारा छापा, 7 को दबोचा

बीकानेर: नयाशहर पुलिस ने ठिकाने पर मारा छापा, 7 को दबोचा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सार्वजनिक जगहों पर जुआ सट्टा करने वालों के विरूध आज नयाशहर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। नयाशहर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व में थाना हाजा से अलग अलग चार टीम गठीत की गई । गठित टीम ने 7 जनों को गिरफ्ता किया है। जानकारी के मुताबिक सउनि बिरबल राम मय टीम ने कार्यवाही करते राजकुमार पुत्र खीयाराम जाति राव भाट उम्र 29 साल निवासी भाटों का बास , नन्दलाल पुत्र नारायणराम जाति राव भाट उम्र 30 साल निवासी भाटों का बास बीकानेर , विष्णू पुत्र राजूराम जाति राव भाट उम्र 22 साल निवासी भाटों का बास बीकानेर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ रकम 1050 रूपये नगद व 52 पत्ते ताश बरामद किये।

 

वहीं दुसरी कार्यवाही पृथ्वीराज सउनि मय टीम द्वरा की गई जिसमें मुलजिम भगवानदा पुत्र गणपतराम जाति खत्री उम्र 51 साल निवासी 2/317 मुकताप्रसाद बीकानेर को गिरफ्तारकर रूपये 1050 नगद व पर्ची सट्टा बरामद की गई। तिसरी कार्यवाही रामसिंह सउनि मय टीम ने की जिसमें मुलजिम सुनिल गहलोत पुत्र नन्दकिशा ेर जाति माली उम्र 32 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास सोनगिरी कुआ बीकानेर का े गिरफ्तार कर नगद 1450 रूपये व पर्ची सट्टा बरामद किया गया चौथी कार्यवाही सौभाग्यसिंह ह ैडकानि. 102 मय टीम ने कर प्रदीप आचार्य पुत्र रेवन्तराम जाति ब्रहाम्ण उम्र 30 साल निवासी रजनी हॉस्पीटल के पास, जस्सुसर गेट के बाहर बीकानेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पर्ची सट्टा व नगद 1150 रूपये बरामद किये गये। एक अन्य कार्यवाही में को जगदीश प्रसाद सउनि मय टीम ने कार्यवाही करते हुए अमित कुमार पुत्र भ ंवरलाल जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी पाईप फैक्ट्री के पिछे सर्वोदय बस्ती पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकान ेर का े गिरफ्तार कर सट्टा राशी के 1430 रूपये नगद तथा सट्टा पर्ची बरामद किय े।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |