बीकानेर: नयाशहर पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश, महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने दर्ज कराया था मामला - Khulasa Online बीकानेर: नयाशहर पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश, महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने दर्ज कराया था मामला - Khulasa Online

बीकानेर: नयाशहर पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश, महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने दर्ज कराया था मामला

– मुरलीधर व्यास कॉलोनी में वारदात
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अनिल छंगाणी के घर से चोरी करने की वारदात में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही नयाशहर पुलिस थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गुरमेल सिंह, सउनि पृथ्वीराज, वासुदेव कानि, कानि. बलबीर की गठित टीम द्वारा की गई। उक्त टीम द्वारा आस पास के घरों के सीसीटीवी फुटे देखें गये जिसमें चार लोग एक बोलेरों जीप पी बी 15 यु 2189 लेकर आये और मकान के बाहर लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश कर सामान चोरी कर ले गये जिस पर उक्त टीम ने उक्त गाड़ी के नम्बरों के मालिक का पता किया जो प्रवेश कुमार निवासी शेरेवाला पीएस बहाववाला पंजाब सेे अनुसंधान किया तो मालिक द्वारा राकेश शर्मा पुत्र मदनलाल जाति ब्रहामण उम्र 40 साल निवासी अजीमगढ अबोहर पंजाब को किराये पर देना बताया। जिस पर उक्त राकेश को दस्तयाब कर पुछताछ की तो चोरी करना स्वीकार किया जिस पर गिरफ्तार किया गया। गौरतलब हे कि विवि प्रोफेसर अनिल छंगाणी सात जून को अपने पविार सहित अहमदाबाद घूमने गए थे। 13 जून रात को उनके मकान में चोर घुस गए। 15 जून की सुबह कामवाली बाई घर पर आई तब  प्रवेश द्वार का ताला टूटा देखा। उसने पहले पड़ोसी और फिर अनिल छंगाणी को इसकी सूचना दी । सूचना मिलने के बाद वे बीकानेर के लिए रवाना हो गए और शनिवार रात को बीकानेर पहुंचे तब घर का सामान बिखरा पड़ा था। इसके पश्चात नयाशहर थाने को सूचना दी । सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य सबूत जुटाए।

तरीका वारदात आरोपी
मुलजिमान पंजाब से गाड़ी किराये कर रात्री को करीब 01 बजे बीकानेर आते है और जिस घर में बाहर ताला लगा ह ुआ होता है उस मकान की रेकी कर रात्री में मकान के बाहर गेट का ताला तोड़ कर सामान चोरी कर गाड़ी में डाल कर ले जाते है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26