
बीकानेर : लॉकडाउन में पड़ोसी ने विवाहिता के साथ किया बलात्कार, अश्लील फोटो खींच दी जान से मारने की धमकी





– नोखा थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पड़ोसी ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो खींचकर चाकू से धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने नोखा थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले की जांच थानाधिकारी अरविन्द सिंह कर रहे है।
पीडि़ता का आरोप है कि संजू पुत्र रामलाल भार्गव निवासी नोखा जो कि उसके घर में अनाधिकृत रूप से घुस गया और उसे डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। साथ ही जान से मारने व बइज्जती करने की धमकी भी दी।
बताया जाता हैकि यह आरोपी विवाहिता का पड़ोसी है, आरोपी युवक ने 18 माह पहले अश्लील फोटो भी खिंचे थे और चाकू से डराया भी था। कल आरोपी युवक ने महिला के तेज़ाब से जलाने की नीयत से घर में घुसा था और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी है।

