
बीकानेर/ लापरवाही पड़ी महंगी, महिला की हुई मौत




खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ । कृषि कार्य करते हुए घातक पेस्टीसाइड का प्रयोग करते हुए आवश्यक सावधानी बरतने में हुई थोड़ी भी लापरवाही जान पर भारी पड़ती है और प्राण गवाने पड़ते है। क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैसलसर के गांव अभयसिंहपुरा निवासी महिला 65 वर्षीय महिला चंपा देवी पत्नी रामुराम जाट की मुंगफली बिजाई के दौरान बीज में जहर मिलाते हुए हवा से जहर चढ़ जाने से मौत हो गई। महिला के जेठूते रामचंद्र जाट ने मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि सोमवार को जहर चढ़ने पर महिला को बीकानेर पीबीएम ले गए जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई।




