Gold Silver

बीकानेर/ जरूरतमंद ग्रेड थर्ड के ट्रांसफर होंगे, अब एप से पता चलेगी स्कूल की क्या स्थिति है

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा ने सभी ट्रांसफर नहीं कर पाने की मजबूरी जताते हुए कहा है कि नियम बनाकर ही ग्रेड थर्ड के ट्रांसफर होंगे। इसके साथ ही डोटासरा ने कहा है कि राज्य के सरकारी स्कूल्स में दस हजार कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने सिलेबस तैयार कर लिया है। वहीं राज्य के हर सरकारी स्कूल पर निगरानी रखने के लिए शाला संबलन एप का लोकार्पण किया गया है। इस एप के माध्यम से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों का रिकार्ड रखा जायेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारी जब भी स्कूल का निरीक्षण करेंगे तब इसी एप पर स्कूल की डिटेल अपडेट करेंगे। इससे विभाग को ध्यान में रहेगा कि किस स्कूल की क्या स्थिति है। ऐसे में हर स्कूल के क्लास रूम तक की रिपोर्ट विभाग के पास रहेगी।
बतादें कि राज्य में ग्रेड थर्ड के 85 हजार टीचर्स ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है, इसमें महज कुछ जिलों से ही पचास हजार टीचर्स ट्रांसफर चाहते हैं। इनमें अधिकांश वो जिले हैं, जहां दूरस्थ गांवों के स्कूल्स में टीचर्स पढ़ा रहे हैं।

 

Join Whatsapp 26