अब बीकानेर को लॉकडाउन की जरूरत!,बाजार से फैलने लगा संक्रमण

अब बीकानेर को लॉकडाउन की जरूरत!,बाजार से फैलने लगा संक्रमण

बीकानेर। देश-प्रदेश में तेजी गति से बढ़ रहे संक्रमण के साथ साथ बीकानेर में बेकाबू होते हालात को देखते हुए अब जिलेवासियों की चितांए बढऩे लगी है। मंगलवार को एक ही दिन में एक साथ 83 पॉजिटिव (4 जयपुर में भर्ती सहित) मामलों ने शहरवासियों की धड़कने तेज कर दी है। जिसके बाद अब आमजन बीकानेर में लॉकडाउन की जरूरत महसूस करने लगा है। चौकाने वाली बात तो यह है कि आज रिपोर्ट हुए पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री में कई जनें बाजारों से संक्रमित हुए है। खुलासा की टीम ने जब इनकी छानबीन की तो सामने आया कि कई संक्रमित महज बाजार में खरीददारी करने गये और थोड़ी तबीयत अस्वस्थ होने के हालात में करवाई जांच में आज पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। ऐसे में अब इस बात को लेकर लोगों में भय का माहौल हो रहा है और सोशल मीडिया पर बीकानेर में लॉकडाउन नहीं लगाने पर तरह तरह की जिरह हो रही है। मंगलवार को आएं पॉजिटिव में एक बालिका तो ऐसी थी जो किताब लेने बाजार गई और यहां से उसको संक्रमण मिला। तो एक जना बाजार में सामान लेने गया तो संक्रमित होकर आया। इसी तरह कई संक्रमित तो अपने रिश्तेदारों व परिजनों से संक्रमित हुए है।
शिक्षकों को भी सताने लगा डर
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना कहर को लेकर अब सरकारी शिक्षकों को भी संक्रमण की चपेट में आने का डर सताने लगा है। कुछ शिक्षकों ने अपना नाम न छापने की शर्ते पर खुलासा को बताया कि जब बाजारों से संक्रमण आ रहा है। तो फिर बेवजह स्कूल जाने से उनको भी किसी के संक्रमित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उधर लूणकरणसर में एक साथ इतने पॉजिटिव आने और बीकानेर के अनेक इलाकों में सरकारी स्कूलों के ईदगिर्द संक्रमित आने से सरकारी शिक्षकों को भी संक्रमण के खतरे की आशंका है। पता चला है कि एक स्कूल तो ऐसी है,जहां परिसर में ही स्वास्थ्य केन्द्र चल रहा है। जहां प्रतिदिन खांसी,बुखार,जुकाम के मरीज दिखाने आते है। इस स्कूल के सामने ही सोमवार को एक संक्रमित आया है। वहीं शहर के भीतरी भागों की स्कूलों के पास भी कई संक्रमण के मरीज आने से यहां पदस्थापित शिक्षक व कार्मिक भय के माहौल में स्कूल पहुंच रहे है।
जनप्रतिनिधि भी कर चुके है मांग
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए अब जनप्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर से बाड़मेर की तरह बीकानेर में एक पखवाड़े तक सख्त लॉकडाउन लगाने क ी मांग कर चुके है। नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने जिला कलक्टर को लिखे पत्र में बीकानेर जिले में सख्ताई से लॉकडाउन करने की बात कही। वहीं पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने भी बीकानेर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए जिला कलक्टर से बीकानेर में एकबारगी फिर से लॉकडाउन लगाने की पैरवी की है।
लूणकरणसर में बाजार बंद तो फिर बीकानेर में क्यों नहीं
सोमवार को लूणकरणसर में एक साथ 25 पॉजिटिव आने के बाद तुरंत प्रभाव से लूणकरणसर के बाजार बंद कर दिये गये। इस प्रकार की खबरें सुनने के बाद बीकानेर में भी लोग इस बात की चर्चाएं करने लगे जब लूणकरणसर में बाजार बंद किये जा सक ते है तो फिर बीकानेर में क्यों नहीं। अगर बीकानेर में सख्ताई नहीं कि गई तो निश्चित तौर पर इस चैन को तोड़ पान मुश्किल होगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |