
बीकानेर / नयाशहर पुलिस ने दो की खोली हिस्ट्रीशीट, दोनों है दोस्त, साथ रहकर करते थे अपराध






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर पुलिस ने आज दो दोस्तों की हिस्ट्रीशीट खोली है। दोनो आरोपियों की नयाशहर पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है। पुलिस के अनुसार दोनो दोस्त है और साथ रहकर ही अपराध करते थे। इस सम्बंध में नया शहर पुलिस थाने में तैनात एएसआई अशोक अदलान ने खुलासा न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि दोनो अपराधी प्रवृति के है और लगातार अपराध कर रहे है। अदलान ने बताया कि दोनो के खिलाफ बीकानेर के विभिन्न थानों में मारपीट, हत्या का प्रयास, छेड़छाड़ जैसे गंभीर मामले दर्ज है।
पुलिस ने अपराध की रोकथाम करने के लिए सर्वोदय बस्ती के रहने वाले 27 वर्षीय मोहम्मद शाकिर हुसैन उर्फ हैप्पी और दाऊजी मंदिर के पीछे कुरेशियन मस्जिद के पीछे रहने वाले 24 वर्षीय मोईन खान उर्फ मोईनसा की हिस्ट्रीशीट खोली है। दोनो के खिलाफ साथ में अपराध करने के भी मामले दर्ज है। हैप्पी के खिलाफ कोटगेट थाने में जानलेवा हमला और मारपीट करने के मुकदमें दर्ज है। वहीं नयाशहर और सिटी कोतवाली में छेड़छाड़ का मामला दर्ज है। वहीं नयाशहर में जानेलवा हमले का मामला सहित कुल पांच मुकदमें दर्ज है। वहीं मोईनसा के खिलाफ बीकानेर के अलग-अलग थानों में 11 मुकदमें दर्ज है। जिनमें नयाशहर में अपहरण, जानेलवा हमला मारपीट, छेडछाड़ के करीब 7 मुकदमें दर्ज है।


