
बीकानेर/ नयाशहर पुलिस ने दो दबंगों को किया गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे दो दबंगों को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई सुभाष यादव ने बताया कि आरोपी नायकों का मोहल्ला निवासी छोटूराम उर्फ छोटिया पुत्र आशुराम नायक व मनोज उर्फ साम्भा पुत्र नारायण राम नायक के खिलाफ 2016 में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें दोनों वांछित थी। पिछले कई दिनों आरोपियों को पकडऩे के प्रयास किए जा रहे थे। आज जैसे ही दोनों बीकानेर अपने घर पहुंचे, दोनों को दबोच लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेसी करवा दिया गया है।


