
बीकानेर : नयाशहर पुलिस ने रामपुरा में की बड़ी कार्यवाही, 11 को दबोचा






जिला पुलिस विशेष टीम डीएसटी की कार्यवाही
डीएसटी की आसूचना व सहयोग से थाना नयाशहर द्वारा जुआ सट्टा राशि 7 हजार 70 रुपये सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। डीएसटी की आसूचना व सहयोग से थाना नयाशहर द्वारा जुआ सट्टा राशि 7 हजार 70 रुपये सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना नयाशहर मय टीम ने रामपुरा बस्ती गली न. 6 मीट मार्केट में कार्यवाही करते हुए 1. साहिल पुत्र ईशान उम्र 27 साल जाति मुसलमान निवासी 4 न. गली पीएस नयाशहर 2. मेहराब पुत्र नवाबं उम्र 23 साल निवासी 2 नम्बर गली 3. नरेश पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई उम्र 22 साल निवासी राणीसर बास 4. दिलीप सिंह पुत्र बहादुर सिंह राजपुत उम्र 21 साल निवासी बंगलानगर 5. पकंज पुत्र नन्दकिशोर गौस्वामी उम्र 32 साल निवासी माइक्रों कम्पनी के पास रानी बाजार 6. जावेद पुत्र सतार मोहम्मद उम्र 28 साल निवासी भुट्टो का बास 7. श्रीराम पुत्र सीताराम जाट उम्र 26 साल निवासी सागर 8. रोहित पुत्र रामदेव खत्री उम्र 19 साल 9. राजेश पुत्र बद्री प्रसाद माली उम्र 40 साल निवासी सिटी कोतवाली 10. अजय पुत्र हरीश खत्री उम्र 34 साल निवासी रामपुरा बस्ती 11. धनराज पुत्र तुलछीराम बाह्मण उम्र 30 साल निवासी गजनेर को जुआ सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया गया व इनके कब्जे से जुआ सट्टा की राशि 7 हजार 70 रुपये जब्त किये गये ।


