Gold Silver

बीकानेर / नेशनल हाइवे हो गया लहूलुहान, चिकित्सक सहित कार में सवार 3 घायल, किया रेफ़र

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। रविवार रात ढलने के साथ ही क्षेत्र में नेशनल हाइवे लहूलुहान हो गया। यहां नेशनल हाइवे पर करणी हैरिटेज रिसोर्ट के पास एक बोलेरो कैम्पर ओर कार की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें कस्बे के तुलसी मेडिकल हॉस्पिटल में कार्यरत चिकित्सक जगदीश राय खन्ना सहित कार में सवार 3 जने घायल हो घायल हो गए। घायलो में एक जने के अधिक चोटे लगने की सूचना है। सभी घायलों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आया गया। जहां से उन्हें बीकानेर रैफर किया गया। मौके से गुजर रहे उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी, मंडी व्यापारी किशन खिलेरी सहित कई वाहन चालकों ने रुक कर घायलों को संभाला। घटनास्थल पर से कैम्पर चालक घायलावस्था में ही भाग छुटा ।

Join Whatsapp 26