
बीकानेर : नरेश बिश्नोई के गोली लगने का हुआ खुलासा, कैसे लगी? और किसने चलाई? , पढि़ए पूरी ख़बर





– नयाशहर पुलिस की कार्यवाही, एक को दबोचा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नरेश बिश्नोई के गोली लगने की घटना को लेकर नयाशहर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी प्रभात ने नरेश बिश्नोई के कैसे गोली लगी ? इसके बाद झूठी कहानी कैसे बनाई। पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया है। अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किये गये मुलजिम प्रभात से थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद पु.नि. द्वारा मुलजिम प्रभात से पुछताछ की गई तो पता चला की दिनांक 31 अगस्त को रात्री के समय नरेश बिश्नोई पर किसी ने गोली नहीं चलाई थी नरेश व सुनिल बिश्नोई तीन नम्बर चौराहे पर आये थे उनके पास एक पिस्टल व एक देशी कट्टा था मै भी वहां पहुंच गया तो वहां पर पिस्टल लॉक अनलॉक कर रहे थे उसी दौरान गोली चल गयी और नरेश के हाथ में लग गई। फिर गोली चलने की किसी को सूचना नहीं देने की बात कही और पीबीएम अस्पताल में नरेश को भर्ती करा दिया। नरेश अवैध हथियार अपने पास रखने के डर से झुठी कहानी बनाई और कहा की लालगढ शिव मन्दिर के पास किसी अज्ञात लोगों पर फायर करने का पुलिस को कह देते है और नरेश ने झुठा अज्ञात लोगों का नाम ले लिया जबकी गोली वहां पर हम आपस में हथियार चैक कर रहे थे तो चल गई थी। किसी अन्य लोगों ने नहीं चलाई थी।
आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा किया बरामद
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद पु.नि. पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर थाना हाजा के मुलाजमानों को इलाका थाना में गश्त व निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश पर थाना हाजा से पिंकी गंगवाल उनि व हनुवन्त सिंह हैडकानि 143 पुलिस थाना नयाशहर द्वारा आरोपी प्रभात गहलोत पुत्र सुरेन्द्र गहलोत जाति माली उम्र 20 साल निवासी भुट्टों का चौराहा पीएस सदर बीकानेर हाल सेक्टर नम्बर 13/176 मुक्ता प्रसाद बीकानेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया।

