
बीकानेर: बोलेरो में मिला नशीला पदार्थ,77 किलो डोडा के साथ युवक गिरफ्तार






बीकानेर: बोलेरो में मिला नशीला पदार्थ,77 किलो डोडा के साथ युवक गिरफ्तार
बीकानेर,18 जून। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा के साथ एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हदां पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बोलेरो को रूकवाया और पुछताछ की। संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने बोलेरो की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बोलेरो से करीब 77 किलो अवेध डोडा मिला। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए कासम खां पुत्र ईलमुदीन निवासी झुझुनंू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


