[t4b-ticker]

बीकानेर : मस्जिद में नमाजी पर जानलेवा हमला, ट्रोमा में कराया भर्ती

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित अल फुरकान की आयशा मस्जिद में कार्यक्रम करने की बात को लेकर नमाजी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि परिवादी के सर व हाथ पर चोटें लगी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 सहित 323, 341 व 143 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवादी शाबिर खान ने कोटगेट पुलिस को बताया है कि वह आज नमाज पढऩे मस्जिद गया था। नमाज के बाद कुछ लोगों के साथ वहां बैठा था, इसी दौरान अमीरदीन, महरदीन, रफीक, आरीफ व तीन-चार अन्य ने मस्जिद में कार्यक्रम करने की बात कही। जिस पर परिवादी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी मांगी। जिस पर आरोपियों ने परिवादी को कहा कि तू कौन है, जिस पर परिवादी ने कहा कि वह ट्रस्टी है। इसके बाद आरोपी परिवादी को गैलरी में ले गए जहां उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की नीयत से सरिये से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बीचबचाव में आए अब्दुल अजीज और सिंकदर के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि अब्दुल अजीज पीबीएम में भर्ती है तथा शाबिर खान ने प्राथमिक उपचार के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Join Whatsapp