
बीकानेर नगर निगम के इतने कार्मिकों के कामों में फेरबदल, ये है वजह






बीकानेर नगर निगम के इतने कार्मिकों के कामों में फेरबदल, ये है वजह
बीकानेर। नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने 11 कार्मिकों के कामों में फेरबदल किया है। मंगलवार को इसके आदेश कर दिए। इसमें सहायक प्रशासनिक अधिकारी और राजस्व अधिकारी स्तर के कार्मिक हैं। सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुभाष चांवरिया 57, 58, 59, 60, 61, 73, 74, 75 नंबर वार्ड, साजिद अली 49, 62, 63, 64, 65, 76, 79, 80, रवीन्द्र कुमार 2, 22, 23, 24, 25, 44, 45, के नगरीय विकास कर का काम देखेंगे। वार्ड में अवैध होर्डिंग हटाने का काम करेंगे। अशोक शर्मा 6, 7, 8, 29, 30, राधेश्याम छींपा 3, 4, 5, 26, 27, 28, 46, आकांक्षा पांडे के पास 12, 13, 14, 51, 52, 35, 68, जितेन्द्र कुमार 1, 17, 18, 19, 20, 21, 56, देवानंद चांवरिया के पास 15, 16, 36, 37, 38, 39, 40, अर्चना भादू के पास 41, 42, 43, 53, 54, 55, 72 और मनोज बरासा के पास 9, 10, 11, 32, 33, 34, 50 नंबर वार्ड की जिम्मेवारी सौंपी गई है। ये भी कार्मिक अपने-अपने क्षेत्र के आवंटित वार्ड में निगम की ओर से स्वीकृत होर्डिंग की जांच, सार्वजनिक स्थल पर लगे होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई,अवैध रूप से सड़कों पर पड़े बिल्डिंग मैटीरियल,नाला-नालियों का अतिक्रमण,डेयरी बूथ की चैकिंग, विवाह स्थलों का पंजीयन और ट्रेड लाइसेंस का काम संभालेंगे।


