बीकानेर: इस कार्यलय में चपरासी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी तक बदले

बीकानेर: इस कार्यलय में चपरासी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी तक बदले

बीकानेर। नगर निगम में लंबे समय से एक ही अनुभाग व कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारियों के स्थान बदलने का सिलसिला जारी है। निगम आयुक्त के एल मीणा ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर निगम के गंगाशहर कार्यालय में कार्यरत सहायक कर्मचारी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी तक मंत्रालयिक कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए। गंगाशहर कार्यालय में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी योगेश नन्दिनी,सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिलीप तेजी,वरिष्ठ सहायक सुषमा गुजराती व सहायक कर्मचारी अनिता जीनगर का अनुभाग व स्थान बदला गया है। गंगाशहर कार्यालय में चार कर्मचारी मंत्रालयिक संवर्ग के थे, सभी का स्थान बदल दिया गया है। बताया जा रहा है कि पट्टों की धीमी गति व निगम संबंधित अन्य कार्यों की धीमी गति को स्थान बदलने का कारण बताया जा रहा है। आयुक्त ने आदेश जारी कर सहायक प्रशासनिक अधिकारी चंचल चांवरिया को मुख्य कार्यालय से गंगाशहर कार्यालय, कनिष्ठ सहायक रामनिवास भाटी को दीनदयाल सर्कल कार्यालय से गंगाशहर कार्यालय भेजा है। वहीं दो सहायक कर्मचारी किशन भार्गव व अशोक चांवरिया को गंगाशहर कार्यालय भेजा गया है। कनिष्ठ सहायक विनीत लोहिया का अनुभाग बदला गया है। सहायक कर्मचारी रजिया बेगम को 14 नंबर कक्ष से 02 नंबर कक्ष में पदस्थापित किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |