Gold Silver

नगर निगम लगतार बांट रहा पट्‌टे, निगम ने फिर 13 पट्टे शिक्षा मंत्री कल्ला से बंटवाए

बीकानेर। नगर निगम ने लगातार दूसरे सप्ताह पट्टे तैयार कर वितरत करने का काम जारी रखा। बुधवार काे निगम ने 13 पट्टे शिक्षा मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला के हाथाें वितरित कराए। डाॅ.कल्ला बुधवार काे निगम ऑफिस पहुंचे। करीब 13 लाेगाें काे हाथाें-हाथ पट्टे दिए गए। 11 लाेगाें के पट्टे तैयार हाे गए और उन्हें पट्टा ले जाने की सूचना भेज दी गई। कल्ला ने यहां वाल्मीकि समाज के लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वे नेता प्रतिपक्ष चेतना चाैधरी के कक्ष में पहुंचे। वहां कुछ देर पार्षदाें से चर्चा की। इस दाैरान पार्षद जावेद पड़िहार, यूनुस खान, शिवशंकर बिस्सा, शहजात भुट्टा, अब्दुल सत्तार समेत तमाम जन माैजूद थे।

Join Whatsapp 26