Gold Silver

बजट घोषणा से बीकानेर नगर निगम को मिले इतने करोड़, अब काम का इंतजार

बजट घोषणा से बीकानेर नगर निगम को मिले इतने करोड़, अब काम का इंतजार

बीकानेर। पिछले साल बजट में शहर के ड्रैनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए दिए जाने वाले 100 करोड़ में से वित्त विभाग ने कटौती कर निगम को 59.1 करोड़ मंजूर कर दिए। निगम के पास इसकी अधिकृत सूचना पहुंच गई है। दरअसल 2024 के बजट में शहर के 29 जलभराव वाले स्थानों की समस्या दूर करने के लिए दिया कुमारी ने 100 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। फिर कलेक्टर के निर्देश पर निगम ने पूरे शहर की डीपीआर बनी जिस पर 222 करोड़ के करीब का खर्चा आंका गया।

तब ये सोचा कि 100 करोड़ से आधा काम हो जाएगा बाकी बाद में होगा मगर वित्त विभाग ने इस 100 में से ही कटौती कर सिर्फ 59 करोड ही मंजूर किए। मंगलवार को आखिरकार वो 59 करोड़ रुपए मंजूर होने की अधिकृत सूचना निगम के पास पहुंची। अब निगम टेंडर करेगा और पहले चरण में वल्लभगार्डन और सुजानदेसर- खुदखुदा नाले की समस्या का समाधान करेगा। पहले चरण में यही काम होगा। हालांकि इन दोनों के ठीक होने से बजरंग विहार जैसी कॉलोनियों के डूबने का खतरा खत्म हो जाएगा।

Join Whatsapp 26