
बीकानेर/ हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई दंतौर पुलिस ने की है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रूपाराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है। बता दे कि 25 सितम्बर को कृष्णलाल ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि कुल्हाड़ी से मारकर काशतकार ने उसके पिता की हत्या कर दी। पुछताछ में आरोपी ने बताया कि 24 सितम्बर की रात को वह रामकुमार के साथ बैठा था। इस दौरान रामकुमार ने आरोपी को लात मारी और गालियां निकाली। इस पर आरोपी आवेश में आ गया और कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।


