बीकानेर/ पालिकाकर्मियों को ही बना दिया आम आदमी!

बीकानेर/ पालिकाकर्मियों को ही बना दिया आम आदमी!

खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ । चौराहों पर चाक चौबंद खडे पुलिस जवान, लगातार गश्त करती पुलिस की गाड़ी, दिन में हुई विशेष सफाई और एक दम खुली ट्रेफिक व्यवस्था, ये वह स्थितियां है जिनके लिए श्रीडूंगरगढ़वासी हजारों बार मांग उठा चुके लेकिन प्रशासन इस और कभी गंभीर हुआ ही नहीं, लेकिन श्रीडूंगरगढ़ बाजार की यह बदली हुई तस्वीर देखने को मिली राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य के श्रीडूंगरगढ़ की इंदिरा रसोई के निरीक्षण के दौरान। मुख्य सचिव के बीकानेर दौरे पर पहुंचने के दौरान उनकी अगवानी के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी प्रिती चंद्रा सहित पूरे जिले का प्रशासनिक दस्ता हाईवे पर कितासर बोर्डर पहुंचा एवं वहां पर जिला प्रवेश पर अगवानी की। अगवानी के बाद आर्य श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे एवं मुख्य बाजार स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया। इस मौके पर हमेशा अव्यवस्थित सी नजर आने वाली इंदिरा रसोई में भी ग्रीन कापरेट बिछाए गए एवं सारी व्यवस्थाएं एक दम साफ सुथरी की गई। मुख्य सचिव के सामने खाना खाने के लिए पालिकाकर्मियों को ही आम आदमी बना कर भोजन भी करवाया गया। इस दौरान आर्य ने इन लोगों की थाली से भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया एवं स्वाद, व्यवस्थाओं आदि के बारे में सवाल भी पूछे और व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर बीकानेर के लिए रवाना हो गए। पूरे दौरे के दौरान कस्बे का आम आदमी यही बात करता दिखा कि अपने उच्चाधिकारी के सामने नम्बर बढ़ाने के लिए नगरपालिका प्रशासन, उपखण्ड प्रशासन एवं जिला प्रशासन के यह प्रयास अगर स्थाई हो जाए तो श्रीडूंगरगढ़ शहर की आधी से अधिक समस्याएं जो केवल प्रशासनिक उदासीनता के कारण व्याप्त है, वह तो स्वत: ही समाप्त हो सकती है। दौरे के दौरान स्थानीय प्रशासन में एसडीएम डाक्टर दिव्या चौधरी, सीओ दिनेश कुमार, सीआई वेदपाल शिवराण, पालिका ईओ भवानीशंकर व्यास, तहसीलदार आदि सक्रिय रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |