बीकानेर निकाय चुनाव : एडवोकेट बिश्नोई को पहले पर्चा भरने को कहा फिर क्यों रोक दिया गया ?, कांग्रेस में विद्रोह की आग





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कांग्रेस में निकाय चुनाव को टिकट को लेकर घमासान बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस अभी तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर पाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी प्रदेश मुख्यालय में मंथन का दौर चल रहा है। वहीं बीकानेर के वार्ड नं. 35 से एडवोकेट मनोज कुमार बिश्नोई को टिकट देकर वापस लेने का एक वाकया सामने आया है। बताया जा रहा है कि एडवोकेट मनोज बिश्नोई को पर्चा भरने के लिए कहा गया, फिर बिश्नोई को पर्चा भरने से रोक दिया गया। अब राजनीति गलियारों में यह वाकया जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि एक बड़े नेता की सिफारिश के कारण टिकट देकर वापिस टिकट ली गई है। वहीं मनोज बिश्नोई का टिकट काटने पर कांग्रेस में हंगामा हो गया है।
बिश्नोई को टिकट देने पर अड़े झंवर, पायलट ने काटी टिकट
वार्ड नं. 35 में टिकट को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों में सहमति नहीं बन पाई। काफी देर तक गहमागहमी रही। बताया जा रहा है कि निष्ठावान व संघर्षशील नेता एडवोकेट मनोज कुमार बिश्नोई को टिकट देने को लेकर कन्हैयालाल झंवर अड़े रहे वहीं प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और कांग्रेस के महासचिव अहमद पटेल की सिफारिश के बाद एडवोकेट मनोज बिश्नोई की टिकट काट दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 35 से कांग्रेस ने एडवोकेट मनोज कुमार बिश्नोई को टिकट दे दी। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कन्हैयालाल झंवर को टिकट काटने की बात कही। इस बात पर झंवर ने साफ मना कर दिया कि निष्ठावान कार्यकर्ता मनोज को टिकट काट रहे हो तो मेरे द्वारा तय की गई सभी की काट दीजिए। झंवर की नाराजगी देखते सचिन पायलट और अहमद पटेल ने सिफारिश करते हुए डॉ. बी.डी.कल्ला को फोन कर टिकट काट दी गई।


