Gold Silver

बीकानेर/ मुना ने उगले नाम, दहशत फैलाने वाले पुलिस की गिरफ्त में, पुलिस की लिस्ट में कइयों के नाम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए है। बताया जाता है कि ये लोग मध्यप्रदेश सहित अनेक राज्यों से हथियार लोकर बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्र में बेचते हैं।
।नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि दो दिन पहले सदर पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया था, उनसे सख्त पूछताछ के आधार पर सोमवार को नयाशहर पुलिस ने पिस्टल सहित एक युवक को दबोच लिया है। ये युवक सब्जी मंडी के पास रहता है। और लंबे समय से अवैध रूप से हथियार रखे हुए था। मुना की रिपोर्ट के आधार पर ही अब नयाशहर पुलिस सब्जी मंडी के पास से निर्मल खत्री को दबोच लिया है। उससे भी एक पिस्टल और जिंदा कारतूस मिले हैं।

Join Whatsapp 26