बीकानेर : चलती गाडी के टायर निकले, पिकअप पलटी, हाईवे पर बिखरा गेहूं

बीकानेर : चलती गाडी के टायर निकले, पिकअप पलटी, हाईवे पर बिखरा गेहूं

श्रीडूंगरगढ़  । लॉकडाउन 3.0 में परिवहन साधनों को छूट मिलते ही सड़क मार्गों पर दुर्घटनाएं बढ़ने लगी है। सोमवार को दुर्घटना में दो घायल होने के बाद मंगलवार सुबह भी नेशनल हाईवे पर झंझेऊ व शेरूणा के बीच मरूधर पम्प के पास एक पिकअप गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई एवं गाडी में भरा हुआ गेहूं सडक पर फैल गया। यह वही जगह है जहां कुछ समय पूर्व बस एंव ट्रक की बडी दुर्घटना में कई लोगों ने अपनी जानें गंवाई थी। घटनास्थल के पडौसी खेत के किसान किशननाथ सिद्ध ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि मंगलवार सुबह करीब चार बजे हाईवे पर गेहूं से भरी हुई एक पिकअप गाडी के चलते चलते ही पिछले टायरों के नट टुट गए एवं टायर निकल गए। इस कारण अनियंत्रित हुई पिकअप पलट गई एवं पलटे खाकर पुन: सिधी होते हुए मिट्टी में धंस गई। हालांकी दुर्घटना में कोई जनहानी तो नही हुई लेकिन हाईवें पर गेहूं बिखर गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणर पुराना की पिकअप गाड़ी गेंहू बीकानेर मंडी में ले जा रही थी एवं दुर्घटना होने के बाद दुसरी गाडी बुला कर उसमें बचा हुआ गेहूं खाली करवाया गया व सडक पर बिखरा गेहूं भी पडौसी किसानों ने सहायता कर पुन: लोढ़ करवाया। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स सभी पाठकों से अपील करता है कि लाकडाउन में ढील देने के बाद भी यथासंभव घरों में ही रहे एवं सडकों पर निकलने के दौरान भी पूर्ण सावधानी के साथ गाडी चलाए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |