बीकानेर / आंदोलन हुआ तेज, तीसरे दिन सामूहिक अवकाश पर रहे ग्राम विकास अधिकारी

बीकानेर / आंदोलन हुआ तेज, तीसरे दिन सामूहिक अवकाश पर रहे ग्राम विकास अधिकारी

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी का आंदोलन हुआ तेज। तीसरे दिन सामूहिक अवकाश में रहे ग्राम विकास अधिकारी। लूणकरणसर ग्राम विकास अधिकारी संघ में ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास सारण ने बताया संगठन अपने बांग पत्रों को लेकर 4 वर्षो से संघर्षरत है। ब्लॉक मंत्री विकास रोज ने बताया 9 माह बीत जाने पर भी पांच मांगों पर आदेश जारी नहीं होने पर ग्राम विकास अधिकारियों को वादाखिलाफी आक्रोश आंदोलन करना पड़ा। आंदोलन के कारण ग्राम पंचायतें बंद पड़ी है। एशिया की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत लूणकरणसर के ग्राम सेवक मनदीप सिंह आंदोलन में शरीक होने के कारण आमजन को बड़ी परेशानी हो रही है हर कार्य में जिसमें कई महत्वपूर्ण कार्य के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

 

——

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। चर्चित बामनवाली गांव स्कूल खेलकूद ग्रामीण ओलंपिक प्रकरण पर आज अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवंत राम पहुंचे स्कूल। छात्राओं से की वार्तालाप जिसमें पीटीआई की गलती नजर आई। पीटीआई को चेतावनी दी अगर आगे से यह गलती होगी तो आप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्कूल के लगे अन्यत्र डेपुटेशन अध्यापकों को 2 दिन के अंदर स्कूल जॉइनिंग करवाने का आश्वासन दिया। अगर 2 दिन के अंदर व्यवस्था में सुधार ना हो तो ग्रामीण जन आगे की कार्रवाई करें। इस अवसर पर गांव के सरपंच उमा शंकर सोनी राऊराम शर्मा गिरधारी लाल शर्मा ओम प्रकाश छगनलाल नंदलाल रामनिवास हरिनारायण तमाम अभिभावक छात्राओं के छात्रों के और विद्यालय छात्र उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |