
बीकानेर: मंदिर के आगे से बाइक चोरी




बीकानेर: मंदिर के आगे से बाइक चोरी
बीकानेर। शहर के व्यस्त इलाके रतन बिहारी पार्क में मंदिर के पास बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना 2 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 3:20 बजे की है। शिकायतकर्ता मांगीलाल पुत्र टीकू राम मेघवाल (38 वर्ष) निवासी दासोड़़ी, थाना हंडा, हाल वार्ड 01, रामदेव मंदिर के पास, बगला नगर ने बताया कि उनकी HF Deluxe (रंग लाल-काला), नंबर RJ07 BS 0730 बाइक को वे रतन बिहारी पार्क स्थित मंदिर के सामने खड़ा करके गए थे। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक चोरी कर ले गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच बबलू हैड कांस्टेबल को सौंपी गई है।




