बीकानेर : योग व आयुर्वेद को जीवन में अपनाने के लिए किया प्रेरित - Khulasa Online

बीकानेर : योग व आयुर्वेद को जीवन में अपनाने के लिए किया प्रेरित

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। योग शिक्षा जागरुकता अभियान श्री डूंगरगढ़ व योगा लाईफ फाउण्डेशन जर्मनी के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श स्कूल, गुसाईंसर बड़ा में प्रथम बार एक दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर शुक्रवार प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंचन लता भनोत सेवा निवृत्त अध्यपिका तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक श्रीमान मूलचंद गोदारा ने की । शिविर में योग शिक्षकों ने छात्र – छात्राओं को व शिक्षकों को योग की विभिन्न क्रियाओं का सामुहिक ( ताड़ासन , वृक्षासन , त्रिकोणासन , पदमासन , योगमुद्रा , भुजंगासन , चक्रासन , धनुरासन इत्यादि ) अभ्यास करवाया गया तथा प्राचीन चिकित्सा पद्धति योग व आयुर्वेद को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया । शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ परिणाम लाने पर संस्था निदेशक श्रीमान मूलचंद गोदारा को भी योग व आयुर्वेद विभाग से प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । व संस्था द्वारा योगगुरू ओमप्रकाश कालवा व स्विटजरलैण्ड से पधारें महिला योगगुरू पूनम शर्मा को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26