
बीकानेर/ मां बेटे की मौत, परिजन सुबह सो रहे थे, पानी में मिले शव, पुलिस कार्रवाई से किया इनकार






खुलासा न्यूज़ बीकानेर संभाग। श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर इलाके की करड़वाला पंचायत समिति की खीचड़ांवाली ढाणी में बुधवार को डिग्गी (जमीन में बनाई गई पानी की टंकी) में डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई। हादसे के समय परिवार के लोग सो रहे थे। इस दौरान महिला घर से निकली और गांव के वाटर वर्क्स की डिग्गी पर पहुंचकर जान दे दी। महिला के नहीं मिलने पर परिजनों ने उसकी तलाश की।
इस दौरान गांव के वाटर वर्क्स की डिग्गी में महिला का शव मिलने पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान की। मृतका की पहचान खीचड़ांवाली ढाणी निवासी राजबाला पत्नी अमरलाल और उसके पुत्र रोहित के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डिग्गी पर उमड़े लोग
सुबह डिग्गी में एक साथ दो शव मिलने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इनमें से कुछ लोगों ने प्रयास कर दोनों के शवाें को निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल में रखवाया तथा गांव बुधरवाली में युवती के पीहर पक्ष को मामले की सूचना दी।
परिजन बोले, ‘ पैर फिसलने से हुई मौत ‘
इस मामले में परिजनों का कहना है कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी और परेशानी के चलते वह अल सुबह गांव की डिग्गी पर पहुंच गई और वहां पांव फिसलने से उसकी मौत हो गई। पुलिस के इस संबंध में पूछताछ करने पर पीहर और ससुराल दोनों पक्षों ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। सादुलशहर एसएचओ सतवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में ससुराल और पीहर पक्ष दोनों से बात की। प्रथम दृष्टया उनका कहना है कि पांव फिसलने से महिला की मौत हुई।
मानसिक रूप से परेशान थी महिला
इस मामले में पंच ओमप्रकाश से जानकारी चाहने पर उनका कहना था कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी। इसी परेशानी के चलते वह डिग्गी पर पहुंची। उनका कहना था कि संभवतया पांव फिसलने से मां-बेटा दोनों पानी में गिर गए और दोनों की मौत हो गई।
खेती-बाड़ी करता है महिला का पति
महिला का पति अमरलाल खेतीबाड़ी का काम करता है। उसके एक तेरह वर्ष की बेटी और दो वर्ष का बेटा है। जबकि एक छह वर्षीय बेटे रोहित को साथ लेकर वह पानी की डिग्गी पर गई और जान दे दी।


