
बीकानेर : सास ने बहू का फोड़ दिया सिर, खून से लथपथ हालात में पीडि़ता पहुंची थाने




– नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एकसास ने अपनी बहू के साथ बेरहमी से मारपीट कर सिर फोड़ डाला। इस सम्बंध में पीडि़ता बरकत पत्नी जमाल उम्र 55 निवासी चुन्नो के भट्टो के पास ने गुलफान व उसकी दो बहुएं रानी व मायरा के खिलाफ नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। पीडि़ता ने बताया कल आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए सिर फोड़ दिया। इस दौरान पीडिता के सिर से खून निकल आया। पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जगदीश को सौंपी हैं।




