
बीकानेर/ सास बहू को पीटा, निकाला घर से बाहर, घर पर किया कब्जा, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में स्थित जाखासर नया गांव में सास बहू दोनों की पीटकर घर से निकालने ओर दबंगई करते हुए घर पर कब्जा करने का मामला दर्ज हुवा है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि जाखासर निवासी सुशीला देवी नायक ने जरिये इस्तगासा इसी गांव के जगदीश जाट ओर उसके पुत्र शिवलाल, हड़मान, रामनिवास, विजयपाल ओर उसकी पुत्री केसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
जिसमे आरोपियों पर गत 13 फरवरी को पीड़िता ओर उसकी सास के साथ मारपीट करने, कपड़े फाड़ कर बेइज्जती करने और उनके घर पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेशों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार करेंगे।


